Search

जमशेदपुर : धर्म के रास्ते पर चलकर ही सुख-शांति प्राप्त कर सकते हैं : सुबल सुन्दरान्द जी महाराज

Jamshedpur : वृंदावन से आये सुबल सुन्दरान्द जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि धर्म के रास्ते पर चलकर ही कोई भी मनुष्य सुख और शांति को प्राप्त कर सकता है. इस रास्ते पर ख्याती मिलती है. इस रास्ते से भटक जाने के बाद कुछ भी नहीं बच पाता है. यह बातें सुंदरनगर के खुकड़ाडीह दुर्गा मंडल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन सुबल सुन्दरान्द जी महाराज ने कही. कथा सुनने के लिये बड़ी संख्या में बस्ती के अलावा सुंदरगर, जादूगोड़ा, नरवा और इसके आस-पास के इलाके के लोग भी पहुंचे हुये थे. [caption id="attachment_272199" align="aligncenter" width="386"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/khuk-300x200.jpg"

alt="" width="386" height="257" /> प्रवचन सुनने के लिये उमड़े लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-weapons-were-being-sold-by-bike-in-mango-two-arrested/">जमशेदपुर

: मानगो में बाइक से बेच रहा था हथियार, दो गिरफ्तार

धर्म की बात नहीं मानने पर हुआ था महाभारत

सुबल सुन्दरान्द जी महाराज ने कहा कि महाभारत का मुख्य कारण यह था कि कौरव पक्ष में कोई भी धर्म की बात मानने को तैयार नहीं थे. तब विदुर जी ने धृतराष्ट्र को समझाने का भी प्रयास किया था. कहा था कि युद्ध से अच्छा है कि पांडवों को पांच गांव दे दीजिये, लेकिन धृतराष्ट्र ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. भगवान श्रीकृष्ण ने भी दुर्योधन को समझाने का प्रयास किया था. अंत में युद्ध हुआ और जीत धर्म की ही हुयी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/sanjay-300x200.jpg"

alt="" width="422" height="281" />

इन्होंने दिया सक्रिय योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय दास, शशोधर दास, जगन दास, श्यामल दास, श्कितपद दास, गौतम दास, जगदीश महतो, दिलीप महतो, सुरज दास, अशोक, मनोज दास, समीर दास आदि ने सक्रिय योगदान दिया. प्रवचन का कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक होता है. 19 मार्च से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का समापन 25 मार्च को होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nano-burns-in-jugsalai-late-at-night-dj-controversy-deepens/">जमशेदपुर

: जुगसलाई में देर रात धू-धूकर जली नैनो, डीजे विवाद गहराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp