Search

जमशेदपुर : गोलमुरी में बंद मकान का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी

Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के सेफाली रोड स्थित ओल्ड केबुल टाउन क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने 11-13 मार्च की रात नकदी समेत कुल एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. दो दिनों के बाद जब परिवार के लोग घर पर आये तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वे गोलमुरी थाने में पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-court-sentenced-husband-to-life-imprisonment-in-sidgora-dowry-murder/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा दहेज हत्या में कोर्ट ने पति को सुनायी उम्रकैद की सजा

दो दिन तक बंद था मकान

सेफाली रोड की रहने वाली राजरानी बिरूली ने अपने आवेदन में कहा है कि 11 मार्च की शाम को वे मकान में ताला लगाकर बाहर चले गये थे. वे 13 मार्च की रात 9 बजे जब अपने मकान में पहुंचे तब ताला टूटा हुआ पाया. भीतर जाने पर देखा कि कमरे के भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं और अलमारी भी खुला है. जांच में पाया कि घर से नकद 10 हजार समेत कुल एक लाख रुपये के जेवर की चोरी हो गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-he-left-the-school-in-sakchi-the-student-was-attacked-with-a-chapar-serious/">जमशेदपुर

: साकची में स्कूल से निकलते ही छात्र पर किया चापड़ से हमला, गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp