Search

Jamshedpur : सिदगोड़ा फायरिंग मामले में सिटी एसपी से मिला एक पक्ष

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में 14 जून की रात हुई मारपीट और फायरिंग मामले में काउंटर केस दर्ज होने के बाद मंगलवार को एक पक्ष सिटी एसपी से मिलने पहुंचा. इस दौरान सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, सुखविंदर राजू और सुखविंदर सिंह बिट्टू समेत बस्ती के लोग मौजूद थे. सभी ने सिटी एसपी से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा. सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कालू बगान में मारपीट और फायरिंग की गई थी. इस मामले में उनके परिचितों ने बचाव करते हुए कुछ युवकों को पकड़ा और पिटाई कर दी. पुलिस ने हमलावरों के बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है जो कि गलत है. इसी मामले को लेकर आज वे लोग सिटी एसपी से मिलने पहुंचे थे. जहां सिटी एसपी ने उचित जांच का आश्वासन दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को सिदगोड़ा से कालू बगान में मारपीट और फायरिंग की गई थी. मामले में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे. इस मामले में एक पक्ष से तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा दिया था. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-pickup-van-hits-from-behind-in-a-parked-highway-two-injured/">Baharagoda

: खड़े हाइवा में पीछे से पिकअप वैन ने मारी टक्कर, दो घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp