Search

जमशेदपुर : जुगसलाई डीजे विवाद में सुरक्षा की गुहार लगाने एक पक्ष एसएसपी ऑफिस पहुंचा

Jamshedpur : जुगसलाई के गौशाला पवट मुहल्ला में होली के दिन दो पक्षों के बीच डीजे को लेकर हुये विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का नैनो कार फूंक दिया था. उसी मामले में नैनो पक्ष के लोग ही बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी. उनका कहना है कि परिवार के लोग होली के दिन से ही परेशान हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-landlady-attacked-with-rod-for-failing-in-theft/">जमशेदपुर

: चोरी में असफल होने पर मकान मालकिन पर किया रॉड से हमला

जान से मारने की मिल रही है धमकी

अर्जुन सिंह की पत्नी इंदु सिंह का कहना है कि होली के दिन से ही परिवार के सदस्यों को जान से मार देने की धमकी मिल रही है. होली के दिन मारपीट की गयी थी. उसके बाद दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया गया था. उसके ठीक दूसरे दिन घर के सामने खड़ी नैनो कार को जला दिया गया. जब वे इसकी शिकायत लेकर थाने पर गये तो उनका आवेदन ही नहीं लिया गया. परिवार के लोगों का आरोप है कि इस मामले में जुगसलाई पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. सबकुछ जानकर भी चुप क्यों है.

दोनों हैं एक-दूसरे के पड़ोसी

जुगसलाई पवट मुहल्ला में दो पक्षों के बीच पिछले चार दिनों से विवाद है. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ है. इसका खुलासा वे नहीं कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले का पटाक्षेप करने के लिये जांच की जा रही है. अगर नैनो कार जली है तो जलाते हुये किसी ने नहीं देखा है. एक पक्ष के लोग सिर्फ दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं. पुलिस सच्चाई का पता लगा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-shubham-is-repenting-after-getting-an-fir-of-bike-theft-in-sakchi-police-station-if-asked-lets-abuse-him/">जमशेदपुर

: साकची थाने में बाइक चोरी की एफआइआर कराकर पछता रहे हैं शुभम, पूछने पर आइओ करते हैं गाली-गलौज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp