jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत निर्मलनगर मनसा मंदिर के पास रहने वाले 50 वर्षीय नायडू बाघ का शव उसके घर पर पाया गया. नायडू के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई है. इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब वे रविवार सुबह घर पहुंचे. उन्होंने पाया कि नायडू का शव घर पर पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : बिजली तार के संपर्क में आने से हाइवा वाहन में लगी आग
नायडू घर पर अकेला ही रहता था
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक की भाभी भूमि प्रसाद ने बताया कि नायडू की पत्नी सोनारी कुम्हारपाड़ स्थित अपने मायके में दो बेटियों के साथ रहती है. नायडू घर पर अकेला ही रहता था. वह चालक का काम करता था. आज सुबह जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो उसका शव घर पर पड़ा था. सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : आनंद मार्ग स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान, दिया स्वच्छता का संदेश
Leave a Reply