Search

जमशेदपुर: सिदगोड़ा में रंगेहाथ धराया एक चोर, दो फरार

Jashedpur (Ashok kumar) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको यार्ड परिसर से एक चोर को रंगेहाथ धर-दबोचा गया. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. घटना के संबंध में सिदगोड़ा पुलिस ने यार्ड के सुपरवाइजर रामचंद्र खंडाइत के बयान पर एक आपराधिक मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-car-caught-fire-in-kadma-neighbor-accused/">जमशेदपुर:

कदमा में कार में लगी आग, पड़ोसी पर लगाया आरोप

आधी रात बाद यार्ड में घुसे थे चोर

घटना के बारे में बताया गया कि एग्रिको यार्ड परिसर में तीन चोर आधी रात बाद घुसे थे. इस बीच चोर करीब 50 किलोग्राम स्क्रैप की चोरी करके भागने का प्रयास ही कर रहे थे कि सुपरवाईडर और गार्ड ने उसे देख लिया और खदेड़कर धर-दबोचा. पूछताछ के क्रम में एक ने खुद को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी छोटू सांडिल बताया जबकि फरार होने वाले का नाम मुखिया पेंडी व एक अन्य शामिल है. इसे भी पढ़ें : मुठभेड़">https://lagatar.in/akhilesh-was-arrested-in-2017-from-gurgaon-haryana-after-the-encounter/">मुठभेड़

के बाद हरियाणा के गुड़गांव से 2017 में गिरफ्तार हुआ था अखिलेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp