Search

जमशेदपुर : 4 केंद्रों में सिर्फ 32 लोग ही लेने पहुंचे कोविड वैक्सीन

Jamshedpur: ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण को लेकर अफवाह की वजह से लोग वैक्सीन लेने नहीं आ रहे हैं. प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी चाकुलिया में लोग टीका लेने से डर रहे हैं. सोमवार को प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के चार केंद्रों में सिर्फ 32 लोग ही टीका लेने के लिए आए. मटियाबांधी प्राथमिक विद्यालय केंद्र में सात, बड्डीकानपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 10, सिदूरगौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 और सोनाहातू प्राथमिक विद्यालय में पांच लोग ही टीका लेने पहुंचे.

प्रचार-प्रसार के बाद भी जागरूक नहीं हो रहे लोग

इससे पहले रविवार को भी कालापाथर पंचायत के उदाल मध्य विद्यालय टीकाकरण केंद्र पर मात्र 6 लोग ही वैक्सीन लेने आए थे, जबकि टीकाकरण वाले इलाके में एक दिन पहले ही बीडीओ देवलाल उरांव व प्रभारी कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने गांव-गांव घूमकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया था. सोमवार को भी बीडीओ ने श्यामसुंदरपुर, कालियाम, चंदनपुर और भातकुंडा पंचायत के गांवों का सघन दौरा किया तथा माइक से प्रचार-प्रसार कर लोगों से टीका लगवाने की अपील की.

जागरूकता टीम को देखकर ग्रामीण बंद कर ले रहे दरवाजे

ग्रामीण टीकाकरण की अफवाह से इतने डरे हुए हैं कि जागरूक करने जा रही टीम को देखते ही दरवाजे बंद कर ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में टीकाकरण अभियान को कैसे सफल किया जाए और वैश्विक महामारी का मुकाबला कैसे किया जाए, यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि जबतक लोग वैक्सीन नहीं लेंगे कोरोना से लड़ाई खत्म नहीं हो पाएगी. एक तो राज्य में वैसे ही वैक्सीन की कमी है. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए महीनों से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में टीका उपलब्ध होने के बाद भी लोग नहीं ले रहे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp