Search

जमशेदपुर : एमजीएम के ओपीडी का समय बदला, बिना इलाज के लौटे कई मरीज

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल के ओपीडी के समय में अचानक बदलाव कर दिया गया है. ज्यादातर मरीजों का इसकी जानकारी नहीं है और वे पुराने समय पर ही अस्पताल पहुंच गए. अंत में कई मरीजों को बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा. असप्ताल में पहले ओपीडी में इलाज का समय सुबह 9 से दिन के 3 बजे तक था. अस्पताल प्रबंधन ने इसे बदलकर सुबह 8 से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली में दिन के 3 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. इसकी जानकारी नहीं होने के कारण जो मरीज दोपहर 12 बजे या उसके बाद आए. उस समय रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद मिला. ऐसे में कुछ देर इंतजार करने के बाद मरीज बिना इलाज कराये ही वापस लौट गये. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि काउंटर बंद होने के बाद पहुंचे करीब 15 मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. उन मरीजों को दिन के तीन बजे आने को कहा गया, लेकिन वे बिना इलाज कराए ही घर लौट गये. यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-directed-to-observe-the-parasnath-mountain-and-submit-a-report/">हाईकोर्ट

ने पारसनाथ पहाड़ का अवलोकन कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp