Search

जमशेदपुर: ईंट भट्ठे के संचालकों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा

Jamshedpur (Dharmendra Kumar):  अखिल भारतीय ईंट एवं टाईल्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश के ईंट भट्ठा संचालकों ने अनिश्चितकाल के लिये हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. फेडरेशन ने यह निर्णय कथित सरकारी उत्‍पीड़न के विरोध में लिया है. यह जानकारी झारखंड ईंट निर्माता संघ के संयोजक राजन सिंह ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दर में अप्रत्याशित वृद्धि किए जाने से ईंट उद्योग की कमर टूट गई है. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-awareness-rally-out-from-musabani-block-office-regarding-har-ghar-tiranga-campaign/">घाटशिला

: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर मुसाबनी प्रखंड कार्यालय से निकली जागरूकता रैली

करों की अनुचित वृद्धि से ईंट उद्योग बंदी के कगार पर

उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकारों द्वारा देश के विकास हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति की निरंतर घोषणाएं की जाती हैं. अन्य उद्योगों को अनुदान, बीमा योजना तथा करों में छूट प्रदान की जाती है. लेकिन दुर्भाग्यवश ईंट उद्योग अतीत से अब तक सदा सरकारी सहयोग से वंचित रहा है. इसके विपरीत नित नये-नये आदेश एवं नियमों तथा करों की अनुचित वृद्धि से ईंट उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गया है.

बढ़े मूल्य पर कोयला खरीद कर ईंटों का उत्पादन असंभव

उन्‍होंने कहा कि ईंट उद्योग में कोयला एक मूल पदार्थ है जिसका मूल्य लगभग तीन गुणा बढ़ गया है. बढ़े मूल्य पर कोयला खरीद कर ईंटों का उत्पादन असंभव हो गया है. राज्य सरकार ने पिछले कई वर्षों से बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं की है, जिससे निर्माण कार्य पूरे प्रदेश में ठप हो गया है. जिसका कुप्रभाव ईंट उद्योग पर भी पड़ा है. राज्य सरकार द्वारा ईंट उद्योग को पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान नहीं किए जान से ईंट उद्योग संचालकों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है.

सरकार की नीति से करोड़ों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे

उन्‍होंने कहा कि सरकार की इस नीति का परिणाम भयंकर होगा. समूचा विकास एवं निर्माण बंद हो जाएगा. करोड़ों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे. बेरोजगारी के फलस्वरूप कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब होगी. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संजय कुमार, शिवचरण गौड़, रामावतार सिंह, अतिकुर रहमान, अमिताभ सेन,बंकिम चौधरी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-annual-prize-distribution-concluded-at-little-flower-school-toppers-of-class-10th-and-12th-honored/">जमशेदपुर:

लिटल फ्लावर स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण संपन्न, दसवीं व बारहवीं के टॉपर्स सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp