Search

जमशेदपुर : जुगसलाई विस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से घबरा गए हैं विरोधी- मंगल कालिंदी

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : जुगसलाई विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से विरोधी पार्टियां घबरा गई हैं. जिसके कारण अनाप-सनाप बयानबाजी की जा रही है एवं कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मच गई हैं. ऐसे लोगों की मंशा क्षेत्र की जनता अच्छी तरह समझ गई है. समय आने पर जनता इसका माकूल जवाब देगी. विधायक मंगल कालिंदी बृहस्पतिवार को परिसदन में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तीन वर्षों के उनके विधायक के कार्यकाल में जितने काम हुए हैं. उतने कार्य विगत 20 वर्षों में नहीं हुए. तीन वर्ष में उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास पर विधायक निधि से 13 करोड़ रुपया खर्च किया. कई ऐसी योजनाएं गावों में पूरी करवायी, जो आजादी के बाद से विकास की बाट  जोह रहे थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-seraikela-kharsawans-men-and-women-team-got-the-second-place-in-the-state-level-kho-kho-competition/">जमशेदपुर

: राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां की महिला-पुरूष टीम ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जमशेदपुर प्रखंड का गदड़ा से टुपुडांग जाने वाली सड़क, जानेगोड़ा से लाटकुगोड़ा होते हुए नरवा मेन रोड तक जाने वाली सड़क है. इसी तरह वर्षों से पटमदा के माचा में बनकर तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को खुलवाया. वहां सुविधाएं मुहैया करवायी. साथ ही जमीनदाताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करवाया. अब क्षेत्र के लोगों को अपना इलाज करवाने टाटा आने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावे क्षेत्र में सात नए उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र विकास के पैमाने पर कीर्तिमान स्थापित करेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-education-department-bans-carrying-non-veg-in-school-tiffin/">जमशेदपुर

: स्कूल के टिफिन में नॉनवेज ले जाने पर शिक्षा विभाग ने लगाई रोक

झूठा श्रेय लेने की मची होड़

विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर तिलका मांझी चौक से गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजामदा, शंकरपुर, परसुडीह तक (लगभग10 किलोमीटर) सड़क निर्माण के लिए वे अनवरत प्रयासरत हैं. उपरोक्त सड़क के निर्माण के लिए विगत 23 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द से जल्द सड़क के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की. पुनः पथ निर्माण विभाग के सचिव से 31 मई को मिलकर उपरोक्त सड़क के अलावे गोविंदपुर फाटक से नरवा-जादूगोडा मेन रोड तक सड़क निर्माण की मांग रखी. जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ होने वाला है. इसी बीच सड़क निर्माण की पहल करने का श्रेय लेने की होड़ मच गई. दूसरे दलों के नेताओं की रांची दौड़ शुरु हो गई. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे श्रेय की राजनीति नहीं करते हैं. जनता ने चुना है, जनता के हित के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-raped-a-minor-forced-her-to-convert-filed-a-case-when-the-girl-became-an-adult/">जमशेदपुर

: नाबालिग से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन भी कराया, लड़की बालिग हुई तो किया केस

पटमदा-बोड़ाम की जनता को मिलेगा शुद्ध पेयजल

विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो. इस दिशा में उनके प्रयास से जल जीवन मिशन के तहत कई योजनाओं की स्वीकृति मिली तथा कार्य प्रारंभ हुआ. जिसमें 228 करोड़ की लागत से पटमदा-बोड़ाम की जनता के लिए वाटर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इससे 35 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. इसी तरह हुरलूंग पंचायत के 22 घरों में स्वर्णरेखा नदी के माध्यम से शुद्ध पानी की सप्लाई होगी. इसके अलावे जमशेदपुर प्रखंड के बेंको तथा सुखलाड़ा में ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना के तहत पानी मुहैया कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-cycle-of-suicide-did-not-stop-in-the-city-two-people-hanged/">जमशेदपुर

: शहर में नहीं थम रहा खुदकुशी का सिलसिला, दो लोगों ने लगाई फांसी

खैरबनी कचरा प्लांट की बाधाएं जल्द होंगी दूर

एक सवाल के जवाब में विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि खैरबनी सामुटोला में प्रस्ताविक कचरा प्लांट जन उपयोगी है. इसके निर्माण को लेकर जो बाधाएं हैं उसे जल्द दूर किया जाएगा. विभागीय अधिकारी, ग्रामसभा एवं जन प्रतिनिधि इस मामले में सर्वमान्य हल निकालेंगे. विभागीय अधिकारियों की खिंचाई करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामसभा को दरकिनार कर वे कोई भी कार्य नहीं करें. ग्रामसभा को विश्वास में लेकर योजनाएं धरातल पर उतारें. वगैर सूचना के मापी करने जाना, ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करना उचित नहीं है. इसी तरह मनपीटा में बनने वाले हेवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर के संबंध में कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसका जल्द समाधान किया जाएगा. मौके पर मीडिया प्रभारी सरबजोत भाटिया और निजी सचिव विजय महतो भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-commits-suicide-by-hanging-herself-in-bagbeda/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp