से आरोपी को छुड़ाने वाले BJP MLA ढुल्लू महतो के समर्थक को हाईकोर्ट से बेल
चलाया गया अभियान महज दिखावा
शहर में बड़े पैमाने पर नक्शा विचलन कर ऊंची-ऊंची इमारतें बनाई जा रही है. नक्शा विचलन कर करोड़ों रुपये का कारोबार करने का शहर के बिल्डरों की नीयत बन गई है. इससे शहर में मौलिक सुविधाओं की व्यवस्था पूरी तरह चरमराती जा रही है. ज्ञापन में बताया गया है कि जेएनएसी के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर नक्शा विचलन के खिलाफ अभियान चलाया पर यह अभियान एक महज दिखावा था. ऐसे अभियान से नियमों के उल्लंघन करने वालों पर अंकुश नहीं लग पाता है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-was-a-ruckus-on-asking-for-an-id-card-at-a-number-gate-of-the-cart/">जमशेदपुर: कार्ट के एक नंबर गेट पर आई कार्ड मांगने पर मचा बवाल
यहां हो रहा नक्शा विचलन
1. साकची के काशीडीह न्यू लेआउट (बाराद्वारी, एचडीएफसी बैंक के करीब) में होल्डिंग नंबर- 33, प्लाट नंबर- 429, खाता नंबर- 245, वार्ड नंबर- 07, एरिया- लगभग 4200 स्क्वायर फीट है, इस दबंग बिल्डर के द्वारा बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और जी-प्लस 4 का नक्शा पास कराने के बाद जी-प्लस 6 के अतिरिक्त पेंटा हाउस का निर्माण किया जा रहा है. 2. इसी बिल्डर ने साकची के ठाकुरबाड़ी रोड (जिला पार्षद कार्यालय के आगे) में, होल्डिंग नंबर- 46A, खाता नंबर- 245, वार्ड नंबर- 07, एरिया- लगभग 1800 स्क्वायर फीट है. 3. इसी बिल्डर के द्वारा साकची के ठाकुरबाड़ी रोड (जिला पार्षद कार्यालय के आगे) में, होल्डिंग नंबर- 52, खाता नंबर- 245, वार्ड नंबर- 07, एरिया- लगभग 3400 स्क्वायर फीट है. 4. साकची के न्यू बाराद्वारी, प्लाट नंबर:- 515(p), खाता नंबर:- 252, वार्ड नंबर:- 07 (डिस्कवरी लैब के आगे), दबंग बिल्डर के द्वारा बिना नक्शा पास कराये जी-प्लस 4 का फ्लैट, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर का निर्माण करवाया जा रहा है एवं आस-पास के सर्वजनिक जमीन का भी अतिक्रमण किया जा रहा है. 5. साकची के होल्डिंग नंबर:- NIL, खाता नंबर:- 245, वार्ड नंबर:- 07, पब्लिक हेल्थ डिपो एरिया, एरिया:- 56’x72’ लगभग 4032 इस्वकायर फीट इस बिल्डर के द्वारा बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और जी-प्लस 4 का नक्शा पास कराने के बाद जी-प्लस 6 के अतिरिक्त बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर में पेंटा हाउस का निर्माण किया गया है एवं आस-पास के सार्वजनिक जमीन का भी अतिक्रमण किया गया है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-scooty-rider-hit-a-young-man-beat-him-with-a-stick-for-protesting-and-broke-his-head/">जमशेदपुर: स्कूटी सवार ने युवक को मारी टक्कर, विरोध करने पर लाठी से पीटकर सिर फोड़ा [wpse_comments_template]