Search

जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रान्त द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 3 से 5 सितंबर तक किया जाएगा. उक्त जानकारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रान्त संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति शनिवार को तुलसी भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक दिनकर सबनीस आज से तीन दिवसीय जमशेदपुर प्रवास पर है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-various-areas-of-the-city-submerged-due-to-rain-roads-made-of-pond/">जमशेदपुर

: बारिश से शहर के विभिन्न इलाके हुए जलमग्न, तालाब बनी कई सड़के

ग्राहक के अधिकारों के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी

उन्होंने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस तुरामडीह स्थित तालसा ग्राम का भ्रमण कर झारखंड की संस्कृति व ग्रामीणों के रहन सहन से अवगत हुए. उन्होंने तालसा ग्राम के आदिवासी जनजातीय समुदाय को ग्राहक के अधिकारों के बारे में जानकारी दी. 4 सितंबर को खासमहल स्थित श्री महल में सांगठनिक बैठक होगी. बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे. तत्पश्चात सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-principal-vikas-kumar-mishra-the-new-in-charge-of-jagannathpur-degree-college-contributed/">चाईबासा

: जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के नये प्रभारी प्रिंसिपल विकास कुमार मिश्रा ने दिया योगदान

विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा गोष्ठी का आयोजन

विद्यार्थियों के लिए गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिनकर सबनीस विद्यार्थियों को कंज्यूमर अवेयरनेस विषय पर संबोधित करेंगे. 5 सितंबर को बिरसा नगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. तत्पश्चात बिरसा नगर साधुडेरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में पौधरोपण किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पिंटू चकिया, सचिव डॉ. कल्याणी कबीर, जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, जिला सचिव सत्येंद्र सिंह उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp