alt="" width="1040" height="780" /> इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-big-boat-including-6-thousand-cft-ballast-seized-from-munnapatal-ganga-ghat-near-kanhaiyasthan-in-rajmahal/">साहिबगंज
: राजमहल में कन्हैयास्थान के पास मुन्नापटाल गंगा घाट से 6 हजार सीएफटी गिट्टी समेत बड़ी नाव जब्त स्कूल के मानद सचिव डॉ. डीपी शुक्ला ने छात्रों को सामाजिक जीवन के मूल्यों पर ध्यान देने की सलाह दी. वहीं स्कूल के अध्यक्ष वी एस राणा ने कठिन समय के दौरान छात्रों के लिए इतना प्रयास करने के लिए पूरे संकाय की सराहना की. इस अवसर पर ई स्कूल खंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शो का विषय प्रकृति के पांच तत्वों का संरक्षण था. जिसके बाद आईएससी, आईसीएसई विषय के टॉपर्स का पुरस्कार वितरण, अकादमिक उपलब्धि हासिल करने वालों के लिए छात्रवृत्ति, संकाय सदस्यों को मान्यता दी गई. बोर्ड के टॉपर्स को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment