Search

जमशेदपुर : एमएनपीएस में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में एक्सएलआरआई के डीन डॉ. एके पाणी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ. स्वर्ण सिंह उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. एके पाणी ने अद्भुत शैक्षिक संसाधनों के लिए स्कूल की सराहना की. उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं विद्यालय की प्राचार्य आशु तिवारी ने छात्रों और संकाय सदस्यों की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने छात्रों को व्यक्तित्व की समग्र प्रगति प्राप्त करने के लिए सामाजिक कौशल और सामान्य ज्ञान को तेज करने की सलाह दी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/MNPS-AWARD-1.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-big-boat-including-6-thousand-cft-ballast-seized-from-munnapatal-ganga-ghat-near-kanhaiyasthan-in-rajmahal/">साहिबगंज

: राजमहल में कन्हैयास्थान के पास मुन्नापटाल गंगा घाट से 6 हजार सीएफटी गिट्टी समेत बड़ी नाव जब्त
स्कूल के मानद सचिव डॉ. डीपी शुक्ला ने छात्रों को सामाजिक जीवन के मूल्यों पर ध्यान देने की सलाह दी. वहीं स्कूल के अध्यक्ष वी एस राणा ने कठिन समय के दौरान छात्रों के लिए इतना प्रयास करने के लिए पूरे संकाय की सराहना की. इस अवसर पर ई स्कूल खंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शो का विषय प्रकृति के पांच तत्वों का संरक्षण था. जिसके बाद आईएससी, आईसीएसई विषय के टॉपर्स का पुरस्कार वितरण, अकादमिक उपलब्धि हासिल करने वालों के लिए छात्रवृत्ति, संकाय सदस्यों को मान्यता दी गई. बोर्ड के टॉपर्स को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp