Search

जमशेदपुर : टाउन वेंडिंग कमिटी में शामिल वेंडर्स के लिए क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित

Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाउन वेंडिंग कमिटी में शामिल वेंडर्स के लिए मंगलवार को झमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन कालिंदी क्लब में किया गया.जिसमें कमिटी में शामिल शहर के स्ट्रीट वेंडर्स एवं अन्य सदस्यों को इसके उद्देश्य एवं अधिकारों की जानकारी दी गई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने की. जबकि प्रशिक्षण नासवी के सहयोगी अजीत कुमार के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य टीवीसी की भूमिका से अवगत कराने के साथ-साथ वेंडर्स के हितों की रक्षा करना है. इस साकची पत्ता लाइन के पथ विक्रेताओं को वहां से बेदखल करने के बाद उत्पन्न समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-poets-and-litterateurs-associated-with-the-country-and-abroad-in-the-poetry-seminar-of-kirti-kalam/">जमशेदपुर

: कीर्ति कलम की काव्य गोष्ठी में देश-विदेश से जुड़े कई कवि और साहित्यकार

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

क्षमतावर्धन कार्यक्रम में स्वरोजगारी स्ट्रीट वेंडर्स स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष नंदकिशोर, उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, आम बागान मार्केट कमेटी के अध्यक्ष मुरारी यादव, टाउन वेंडिंग कमिटी सदस्य रूमी देवी, मंजू देवी, शिक्षित बेरोजगार संघ भालुबासा के अध्यक्ष राजेश प्रसाद तथा अन्य पथ विक्रेता सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-september-10-you-will-be-able-to-apply-for-the-post-of-legal-aid-defense-counsel/">जमशेदपुर

: 10 सितंबर तक कर सकेंगे लिगल ऐड डिफेंस कौंसेल पद पर आवेदन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp