Search

जमशेदपुर : 15 मई से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पोर्ट्स समर कैंप का आयोजन

Jamshedpur : टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन 15 से 31 मई 2022 तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप 2022 का आयोजन करेगा. इस संबंध में स्पोर्ट्स विभाग के प्रमुख आशीष कुमार ने बताया कि टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा कैंप के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में फिटनेस एवं तंदुरुस्ती के प्रति  जागरूकता पैदा करना और एक स्वस्थ जीवन शैली का निर्माण करना है. उन्होंने बताया कि 6 वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बच्चे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, गोल्फ, हैंडबॉल, घुड़सवारी, कराटे, कबड्डी, रोलर स्केट,रोल बॉल, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस और वॉलीबॉल जैसे 20 प्रकार की खेल गतिविधियों में भाग ले सकते है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-meghahatuburu-iron-ore-mines-received-eight-awards-in-the-mines-environment-and-mineral-conservation-week/">किरीबुरु

: खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस को मिला आठ पुरस्कार

समर कैंप में अनुभवी प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे

[caption id="attachment_301236" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/4-300x184.jpeg"

alt="" width="300" height="184" /> जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का फाइल फ़ोटो[/caption] वहीं योगा और जुंबा में बच्चों के अलावा सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में होने वाली गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए, समर कैंप में अच्छी भागीदारी होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि समर कैंप में अनुभवी प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे. इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी उनकी सहायता करेंगे. समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चे एवं अभिभावक अपना पंजीकरण 2 से 10 मई तक करा सकते है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp