Search

जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल में समर कैंप का आयोजन

Jamshedpur : केरला समाजम मॉडल स्कूल में सोमवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में सैकड़ों छात्र शामिल हुए. इस दौरान कुशल प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को कई प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया गया. बच्चों को वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, योगा आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शशिधरण ने कहा कि पढाई के साथ स्वस्थ व फिट रहना भी जरुरी है. फिट रहने के लिए सबसे अच्छा माध्यम फिजीकल एक्टिविटी है. इसे भी पढ़े बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-part-25s-zilla-parishad-candidate-bhupati-nayak-won-by-5156-votes/">बहरागोड़ा

: अंश 25 के जिला परिषद उम्मीदवार भूपति नायक 5156 वोट से जीते

कैंप के समापन पर बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चे दो वर्ष पुरी तरह घर में कैद रह गए. ऑनलाइन पढाई के कारण बच्चे मोबाइल फोन के ज्यादा करीब हो गए, जिससे उनके फिजीकल एक्टिविटी नही हो पाये. समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य खेलकूद के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करना है. समर कैंप के समापन पर बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर नंदिनी शुक्ला, अनुरंजन, अब्राहम, निशि ठाकुर, खेल प्रशिक्षक जगन, जय, हेमाराम, सादाब, प्रदीप, तंगप्पा, अनिल व अन्य शिक्षक उपस्थित थे. इसे भी पढ़े चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-all-drivers-will-become-warriors-for-road-safety-dto/">चाईबासा

:  सड़क सुरक्षा के लिए सभी चालक बनेंगे योद्धा – डीटीओ 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp