चुनाव : नामांकन के दौरान उड़ रही हैं निषेधाज्ञा एवं आचार संहिता की धज्जियां
जमशेदपुर : जिप-6 से निवर्तमान पंसस ने पत्नी को मैदान में उतारा, जीत का भरोसा
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले मे चौथे चरण के पंचायत चुनाव में ज्यों-ज्यों नामांकन की तिथि नजदीक आ रही है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होते जा रही है. कोई अपनी पत्नी को मैदान में उतार रहा है, तो कोई सगे-संबंधियों पर दाव लगा रहा है. जमशेदपुर प्रखंड की जिला परिषद सीट संख्या 10 एवं 06 हमेशा चर्चा में रही हैं. जिप-10 से जितनी वाली प्रत्याशी बुलूरानी सिंह जहां जिला परिषद की चेयरमैन बनी थी. वहीं जिप-6 से दूसरी बार जितने वाले प्रत्याशी राजकुमार सिंह वाइस चेयरमैन बने थे. जिप-6 की सीट इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गई हैं. जिसके चलते राजकुमार सिंह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जबकि जिप-10 से बुलूरानी सिंह दूसरी बार किस्तम अजमा रही हैं. इस बार जिला जिप-6 से कई दमदार एवं हैविवेट प्रत्याशी मैदान में उतर रहे हैं. इन्हीं प्रत्याशियों में एक निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत की पत्नी आशा कुंभकार हैं. आज आशा कुंभकार की ओर से उक्त सीट से अपना नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन के दौरान क्षेत्र के लोगों की ठीक-ठीक भीड़ थी. लेकिन भीड़ से जीत-हार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इसे भी पढ़ें : पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-prohibitory-orders-and-code-of-conduct-are-flying-during-nomination/">पंचायत
चुनाव : नामांकन के दौरान उड़ रही हैं निषेधाज्ञा एवं आचार संहिता की धज्जियां
चुनाव : नामांकन के दौरान उड़ रही हैं निषेधाज्ञा एवं आचार संहिता की धज्जियां

Leave a Comment