सर कुछ हाथ नहीं लगा है
काम पर जा रहा था एहसान
जुगसलाई का रहने वाला मो. एहसान पेंटर का काम करता है. वह सुबह 10.30 बजे काम पर जा रहा था. इस बीच रास्ते में उसे प्यास लगने पर मिथुन के घर के पास पानी के लिये ठहर गया. मिथुन की पत्नी पानी लेकर आ रही थी कि अचानक से मिथुन पहुंच गया. मिथुन ने इस्लाम को घर में देखकर अपने साथी समीर और भाई को बुला लिया और उसकी जमकर पिटायी कर दी. अहसान का कहना है कि उसकी डंडे से पिटायी की गयी. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/one-government-started-single-window-system-another-government-collapsed/">एकसरकार ने शुरू किया सिंगल विंडो सिस्टम, दूसरी सरकार ने किया कोलेप्स [wpse_comments_template]

Leave a Comment