Search

जमशेदपुर: जुगसलाई में पेंटर को घर में देखने पर पीटा

Jamshedpur : जुगसलाई थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में मंगलवार की सुबह 10.30 बजे एक पेंटर को घर में देखने पर तीन लोगों ने उसकी जमकर पिटायी कर दी. घटना के बाद पेंटर को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में घटना की लिखित शिकायत जुगसलाई थाने में भी की गयी. इसे भी पढ़ें : …">https://lagatar.in/sir-nothing-has-worked/">…

सर कुछ हाथ नहीं लगा है

काम पर जा रहा था एहसान

जुगसलाई का रहने वाला मो. एहसान पेंटर का काम करता है. वह सुबह 10.30 बजे काम पर जा रहा था. इस बीच रास्ते में उसे प्यास लगने पर मिथुन के घर के पास पानी के लिये ठहर गया. मिथुन की पत्नी पानी लेकर आ रही थी कि अचानक से मिथुन पहुंच गया. मिथुन ने इस्लाम को घर में देखकर अपने साथी समीर और भाई को बुला लिया और उसकी जमकर पिटायी कर दी. अहसान का कहना है कि उसकी डंडे से पिटायी की गयी. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/one-government-started-single-window-system-another-government-collapsed/">एक

सरकार ने शुरू किया सिंगल विंडो सिस्टम, दूसरी सरकार ने किया कोलेप्स
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp