Search

जमशेदपुर : पलंग मार्केट के दुकानदार व उसके भगिना पर लाठी-डंडे से हमला, गंभीर

Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के भुइयांडीह बस स्टैंड के समीप पलंग मार्केट में 10-12 की संख्या में आए बदमाशों ने दुकानदार सनातन चंद्रा और उसके भगिना मोनू मांझी पर हमला कर दिया. उनकी लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को टीएमएच पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सोमवार दोपहर की बताई जाती है. दुकानदार सनातन चंद्रा के बेटे अमित चंद्रा ने बताया कि छायानगर बस्ती निवासी सन्नी व नंदु भुईयां सोमवार को दिन के करीब तीन बजे दुकान पर आए और धमकाते हुए एक टेबल लेकर जाने लगे. विरोध करने पर पिता के साथ उन लोगों ने मारपीट की और चले गए. कुछ देर बाद सन्नी और नंदु 10-12 युवकों के साथ आए और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मारपीट करने के बाद सभी फरार हो गए. बेटे अमित चंद्रा ने बताया कि जाते समय युवकों ने दुकान के गल्ले से रुपये समेट कर ले गये. दुकानदार ने इस संबंध में साकची थाना में लिखित शिकायत की है. सूचना पाकर सुवर्ण बनिक समाज के लोग साकची थाना पहुंचे और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यह भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-more-than-15-child-prisoners-escaped-after-attacking-the-guard-in-the-juvenile-home/">चाईबासा:

बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला कर 15 से अधिक बाल बंदी फरार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp