Search

जमशेदपुर : परसुडीह थाना के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रेमी जोड़े का कराया विवाह

Jamshedpur (Ratan Singh) : परसुडीह थाना परिसर के बाहर मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े शादी के बंधन में बंध गए. इसके गवाह पंचायत प्रतिनिधि और गांव समाज के लोग बने. बताया जाता है कि परसुडीह थाना अंतर्गत सालगाझुरी के रहने वाले राजेश सांडिल और पूर्वी कीताडीह पंचायत की रहने वाली सोनम (बदला हुआ नाम) के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों पहले लड़की के घरवालों ने दोनों को अपने घर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. इसके बाद बैठक हुई और वहां युवक ने शादी करने बात स्वीकार की. लेकिन युवक के परिवार वाले शादी से मुकर गये. इस मामले को लेकर मुखिया जोबा मार्डी, मुखिया मायावती टुडू एवं पंचायत समिति सदस्य द्रौपदी मुंडा के सहयोग से युवती के परिजनों ने परसुडीह थाना में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-details-of-csr-activities-of-10-years-are-being-sought-from-tata-steel/">आदित्यपुर

: टाटा स्टील से मांगा जा रहा 10 वर्षों के सीएसआर एक्टिविटी का ब्योरा

सभी ने दिया आशीर्वाद 

इसके बाद मंगलवार को थाना में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई. पुलिस ने मध्यस्ता करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. दोनों परिवार के लोग शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद समाज के लोग व पंचायत प्रतिनिधियों ने युवक-युवती की शादी परसुडीह थाना के गेट सामने करा दी. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाया और सिंदूर लगा कर शादी की रश्म अदायगी की. उपस्थित सभी लोगों ने प्रेमी युगल को जीवन भर खुश रहने का आशीर्वाद दिया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp