Search

जमशेदपुर : हरतालिका तीज पर महिलाओं को तोहफा देंगे पप्पू सरदार

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके पप्पू सरदार इस वर्ष पहली बार हरतालिका तीज के शुभ अवसर में साड़ी और सूट का निःशुल्क वितरण करेंगे. पप्पू सरदार उपवास करने वाली महिलाओं को रविवार को तोहफा स्वरूप साड़ी और सूट का वितरण करेंगे. जानकारी देते हुए पप्पू सरदार ने बताया कि पारिवारिक कारण से इस वर्ष हरतालिका तीज पर मेंहदी लगावने का कार्य नहीं किया जा रहा है. लेकिन 12-17 सितंबर तक हरतालिका तीज की पूजा करने वाली सभी बहनों को एक भाई की तरफ से निःशुल्क मेंहदी उपलब्ध कराया जाएगा. मालूम हो कि इस साल 18 सितंबर सोमवार को हरतालिका तीज मनाई जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mou-between-xlri-and-cmc-ludhiana-course-to-be-launched-in-march/">जमशेदपुर

: एक्सएलआरआइ और सीएमसी लुधियाना के बीच एमओयू, मार्च में लांच होगा कोर्स
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp