Search

जमशेदपुर: मोबाइल गुम होने पर पारा मेडिकल की छात्रा ने अस्पताल में किया हंगामा

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में असिस्टेंट के रूप में कार्यरत  पारा मेडिकल एनेस्थीसिया की छात्रा आरती कुमारी का शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में ही मोबाइल गुम हो गयी थी. इसकी भनक लगते ही आरती ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. सभी विभागों में जाकर जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी मोबाइल को खोज-बीन कर रही थी. अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के कान तक यह बात गयी. बावजूद वह चुप नहीं हो रही थी. ऐसा लग रहा था मानो अस्पताल को ही अपने सिर पर उठा लिया हो. अस्पताल परिसर में वह लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बन गयी थी. लोग उसकी हरकतों से खासा परेशान थे. इसे भी पढ़ें : सलमान">https://lagatar.in/lagatar-salman-khan-arrested-by-jamshedpur-police-from-delhi/">सलमान

खान को जमशेदपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

आधे घंटे तक किया हंगामा

मोबाइल गुम होने के आधे घंटे तक उसने अस्पताल में हंगामा किया. इस बीच ही उसका एक सहपाठी उत्पल आया और उसे मोबाइल लेकर दे दिया. इसपर उत्पल ने कहा कि उसकी मोबाइल गिर गयी थी और उसने उठा लिया था. इस बीच वह चाय पीने के लिये चला गया था. उसने सोचा कि चाय पीने के बाद लौटा देंगे. हाथ में मोबाइल आते ही आरती के चेहरे खिल गये और शांत हो गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-car-bike-collision-near-pardih-kali-temple/">जमशेदपुर:

पारडीह काली मंदिर के पास कार-बाइक में भिड़ंत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp