Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इतिहास विभाग की ओर से मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अनेक अभिभावकों ने हिस्सा लिया तथा अपने बच्चों के गुण और दोषों के बारे में शिक्षकों को बताया. इसे भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/11th-death-anniversary-of-justice-lpn-shahdev/">जस्टिस
एलपीएन शाहदेव की 11वीं पुण्यतिथि मनी बैठक के माध्यम से विभाग की शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के माता-पिता से यह भी चर्चा की कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को किस तरह से निखारा जाय. क्योंकि अभिभावक ही इस बारे में शिक्षक को अच्छी तरह बता सकते हैं. बैठक में इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ श्वेता कुमारी तथा डॉ प्रियंका कुमारी ने हिस्सा लिया. [wpse_comments_template]
जमशेेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग

Leave a Comment