Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिले के सरकारी स्कूलों में गुरुवार को पहली पहली पेरेंट्स टीचर मीटिंग संपन्न हुई. सुबह 10 बजे आहूत बैठक में स्कूलों में अभिभावकों की ठीक-ठाक उपस्थिति रही. बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चों के एकेडमिक उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई. अभिभावकों को प्रत्येक विषय के शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों के बारे में जानकारी दी. वहीं प्लस 2 स्कूलों में चल रहे वोकेशनल की भी जानकारी अभिभावकों को दी गई. जिला शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से पेरेंट्स टीचर मीटिंग आने के लिए अपील की गई है ताकि अभिभावकों को उनके बच्चे के शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और स्कूल में चल रहे योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-young-scientist-gopalji-reached-the-city-to-awaken-the-desire-for-research-and-research-among-the-youth/">जमशेदपुर
: युवाओ में खोज एवं शोध की ईच्छा जगाने शहर पहुंचे युवा वैज्ञानिक गोपालजी वोकेशनल कोर्स की अभिभावकों को दी गई जानकारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/b3151021-02d8-416d-b1bd-bc285646c387.jpg"
alt="" width="1280" height="576" /> गुरूवार को हुई बैठक में बीपीएम प्लस-2 स्कूल में आए अभिभालकों को स्कूल के प्राचार्य ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और प्रतिमाह चार्ज परीक्षा में शामिल होने को लेकर प्रोत्साहित किया. सभी अभिभावकों के साथ स्कूल के प्राचार्य ने भी प्रत्येक मीटिंग में नियमित शामिल होने को लेकर जागरूक किया. साथ ही स्कूल में संचालित वोकेशनल कोर्स की जानकारी दी. जिससे मैट्रिक बाद छात्र अपना कैरियर संवार सकें.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-announces-the-winners-of-the-sixth-season-of-the-women-of-metal-scholarship-program/">जमशेदपुर
: टाटा स्टील ने की वूमेन ऑफ मेटल छात्रवृत्ति कार्यक्रम के छठे सीजन के विजेताओं की घोषणा [wpse_comments_template]
Leave a Comment