: खेमाशुली में 120 घंटा बाद आंदोलन वापस, रेलवे ट्रैक व हाईवे से जाम हटा
टाटा-खड़गपुर स्टेशन के बीच ट्रेनें चली
रविवार की बात करें तो टाटानगर से खड़गपुर के लिये रेलवे की ओर से दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया गया. पहली ट्रेन को तो सुबह 9.15 बजे (08160) खोला गया. इसी तरह से दूसरी ट्रेन शाम के 6.05 (08072) बजे. खड़गपुर से टाटानगर के लिये एक एक मेमू ट्रेन भी आयी है.बदले मार्ग से ही चली उत्कल और पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
पिछले पांच दिनों से उत्कल और पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन बदले मार्ग से ही चल रही थी. ठीक उसी तरह से रविवार को भी पुराने मार्ग पर ही चली. इन ट्रेनों का परिचालन सोमवार को पहले जैसा ही रेलवे की ओर से कर दिया जायेगा. टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल पैसेंजर और हावड़ा-साइनगर शिरडी एक्सप्रेस रविवार को रद्द रही.मालगाड़ी का परिचालन शुरू
रेल चक्का जाम हटते ही रेलवे की ओर से मालगाड़ी का परिचालन रविवार की सुबह से ही शुरू कराया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल की बात करें तो सबसे ज्यादा राजस्व मालगाड़ी से ही रेलवे को मिलता है. पूरे जोन में यह कई सालों से राजस्व देने के मामले में पहले पायदान पर है. चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. छह दिनों से रेल यात्रियों को चक्का जाम से परेशानी हुई है. रेल मंडल को भी नुकसान हुआ है, लेकिन सोमवार से ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया जायेगा. सभी ट्रेनें पुराने मार्ग पर ही चलेगी. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को टिकट का पूरा रुपये रिफंड किया गया है. -मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर रेल मंडल. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-chandigarh-airport-will-be-named-shaheed-bhagat-singh/">मोदीके मन की बात : चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह होगा, अफ्रीका से लाये गये चीतों पर भी बोले [wpse_comments_template]

Leave a Comment