: पाकुड़ियाशोल के युवक को जंगली हाथी ने पटक मार डाला
12 दिनों पूर्व राजनगर सीएचसी से किया गया था रेफर
रोगी के बारे में उसकी पत्नी जोबा सोरेन ने बताया कि उसका पति राजमिस्त्री का काम करता है. टीबी की शिकायत पर उसे राजनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसकी हालत सुधार नहीं आने पर 12 दिनों पूर्व उसे एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. रात के 9 बजे वह अपनी बोटी के साथ अस्पताल के बाहर चाय पीने के लिये गयी हुई थी. सवा 9 बजे जब वह लौटी तब पति को गायब पाया.खोजबीन करने के बाद की गयी शिकायत
पति के लापता होने के बाद पत्नी दोबा सोरेन ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला तब उसने अस्पताल अधीक्षक से इसकी शिकायत की. जोबा का कहना है कि पति से रात को झगड़ा हुआ था. कहीं उसी के कारण क्षुब्ध होकर वह कहीं चला तो नहीं गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hidayat-khan-and-anda-rao-gang-emerged-in-the-city-in-the-80-90s/">जमशेदपुर: शहर में 80-90 के दशक में उभरा था हिदायत खान और आंद राव गैंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment