Jamshedpur (Rohit Kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिले की पटमदा पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रही एक लाख की इनामी महिला नक्सली समेत तीन के घर इश्तेहार चस्पाया है. इसको लेकर केस के अनुसंधानकर्ता एसआई विनय कुमार ढोल-नगाड़ों के साथ पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के बेलपहाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने महिला नक्सली जोबा उर्फ बुलू उर्फ बुदी, पुष्पा उर्फ शकुंतला उर्फ वर्षा उर्फ परी और गोपीबल्लभपुर निवासी मालती उर्फ दुलारी मुर्मू उर्फ माला के घर पहुंचे जहां उनके घरों के बाहर इश्तेहार चस्पा किया. सभी को जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नुमान खान आजम के आदेश पर 30 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनके घर की कुर्की की जाएगी. सभी नक्सली असीम मंडल के दस्ते से जुड़ी हुई थी.
इसे भी पढ़ें : मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने किया दो सड़कों का भूमि पूजन समेत चाईबासा की दो खबरें
[wpse_comments_template]