Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत बैकुंठनगर में पवन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमर ठाकुर ने बुधवार को जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अमर के साथ सब्बे ने भी सरेंडर कर दिया है. जानकारी देते हुए अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया कि बीते दिनों पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-540-kg-doda-recovered-from-chipdi-village-of-ichagarh-businessman-arrested/">चांडिल
: ईचागढ़ के चिपड़ी गांव से 540 किलो डोडा बरामद, कारोबारी गिरफ्तार इस मामले में अमर ठाकुर का नाम सामने आया था. वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. बुधवार को उसने जेएम प्रथम श्रेणी उत्तम जैन के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अमर पर मानगो थाना समेत अन्य थानों में हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : पवन यादव हत्याकांड के आरोपी अमर ने कोर्ट में किया सरेंडर

Leave a Comment