Jamshedpur (Anand Mishra) : चाकुलिया की विभिन्न सड़कों पर इन दिनों हाथियों का झूंड घुमता नजर आ रहा है. इससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार की सुबह चाकुलिया-केरूकोचा मुख्य सड़क पर एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. सुबह में करीब 7-8 हाथियों का झुंड मुख्य सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान एक ट्रैक्टर आ गया. यह तो भगवान का शुक्र था कि हाथियों के झुंड के बीच से ट्रैक्टर सुरक्षित निकल गया. ट्रैक्टर जैसे ही हाथियों के बीच पहुंचा हाथियों के चिंघाड़ से गूंजने लगा. सड़क किनारे हाथियों का झुंड होने की वजह से चाकुलिया-केरूकोचा मुख्य सड़क से आवागमन करने वाले भयाक्रांत हैं. इसके साथ ही आसपास के गांवों में भी भय का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : हर वार्ड में डीप बोरिंग कर 20 हजार गैलन क्षमता का पानी टंकी बनेगा
[wpse_comments_template]