: जेएसए की बैठक में नए क्लबों से आवेदन व 16 खिलाड़ियों की सूची मांगी गई
प्री मैट्रिक के कितने छात्रों को दी गई कितनी छात्रवृति
[caption id="attachment_285373" align="aligncenter" width="279"]alt="" width="279" height="300" /> जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार पांडे.[/caption] जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मार्च 2022 तक प्री मैट्रिक के कुल 1 लाख 4 हजार 3 छात्रों को कुल 11 करोड़ 62 लाख 94 हजार 750 रुपये छात्रवृति का भुगतान किया गया. जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवंटन के अभाव में लंबित 7 हजार 516 एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के बचे हुए 96 हजार 487 छात्रों को शामिल किया गया.
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत दिए गए 12 करोड़ 39 लाख 91 हजार रुपये
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत कुल 14 हजार 654 छात्रों को 12 करोड़ 39 लाख 91 हजार रुपये का भुगतान किया गया. जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवंटन के कारण लंबित 1736 छात्रों एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के बचे हुए 12 हजार 918 छात्रों का भुगतान किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 13 हजार 885 एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 20 हजार 12 छात्रों की छात्रवृति की स्वीकृति प्रदान की गई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 10 हजार 382 छात्रों की छात्रवृति का भुगतान मार्च 2021 में कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें: माइनिंग">https://lagatar.in/jharkhand-news-high-court-seeks-response-from-government-in-mining-lease-case-notice-to-cm/">माइनिंगलीज मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा, सीएम को नोटिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment