Search

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में 5 मई को पेंशन अदालत का आयोजन

Jamshedpur:  दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत सेवानिवृत रेलकर्मियों की सभी समस्याओं के समाधान के लिये चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में 5 मई को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक टाटानगर बिनोद कुमार ने बताया कि दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से सेवानिवृत रेलवे कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के समस्या के समाधान के लिये कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी आदेश जारी हुआ है. इसे भी पढ़ें: होटल">https://lagatar.in/hotel-alcor-case-rajeev-singh-duggal-pleads-in-hc-for-passport-release/">होटल

एलकोर प्रकरण : राजीव सिंह दुग्गल ने HC में पासपोर्ट रिलीज के लिए लगायी गुहार

चक्रधरपुर मंडल कार्मिक विभाग ने कल्याण निरीक्षक की टीम बनाई

उन्‍होंने बताया कि पेंशन अदालत में रिटायर कर्मचारी या उनके आश्रितों को सेटेलमेंट की सुविधा का लाभ नहीं मिलने, फैमिली पेंशन नहीं मिलने, चिकित्सा कार्ड नहीं बनने या यात्रा पास समय से नहीं मिलने के अलावा अन्य तरह की शिकायतों  कर तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्याओं से राहत दिलाई जाएगी. पेंशन अदालत को लेकर चक्रधरपुर मंडल कार्मिक विभाग ने कल्याण निरीक्षक की टीम भी बनाई है ताकि रिटायर रेल कर्मचारियों से सेक्शन स्तर पर समस्याएं एकत्र की जा सकें. इसके लिये फार्म भी जारी किया गया है, जिसे भरवाकर कार्यालय में जमा करना है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-water-cooler-facility-provided-to-the-passengers-of-tatanagar-station-second-entry/">जमशेदपुर:

टाटानगर स्टेशन सेकेंड एंट्री के यात्रियों को मिली वाटर कूलर की सुविधा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp