शंकोसाई मुंडा कॉलोनी में 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हत्या, अपहरण, लूट के कई मामले हैं दर्ज
बापी कोयल के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिले के कई थाने में हत्या, लूट, अपहरण और छिनतई का मामला दर्ज है. इच्छापुर बस्ती के लोगों ने कहना है कि बापी छोटे बच्चों से रुपये की छिनतई करने का काम करता है. बस्ती के लोग उसकी इस हरकत से खासा परेशान हैं. शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह की घटना को उसने अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि बापी हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-road-was-being-built-from-substandard-pavers-block-in-mango-work-stopped/">जमशेदपुर:मानगो में घटिया पेवर्स ब्लॉक से बनाई जा रही थी सड़क, रोका गया काम [wpse_comments_template]

Leave a Comment