Jamshedpur ( Mujtaba Haider Rizvi): शहर में शुक्रवार की रात से हो रही बारिश के चलते बिजली आपूर्ति शनिवार को ठप रही. बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से शहर के गैर कंपनी इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा कॉलोनी और मोहरदा जलापूर्ति के इलाकों में पानी नहीं आने से लोग परेशान रहे. मानगो में लोग जलापूर्ति की स्थिति जानने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अधिकारी को फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. बाद में देर शाम 5:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टंकियों में पानी भरने का काम शुरू कर दिया गया है. अब रात को जलापूर्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-breakdown-due-to-rain-electricity-flowing-from-city-to-countryside-department-engaged-in-repairing/">चक्रधरपुर
: बारिश से ब्रेकडाउन : शहर से देहात तक गुल रही बिजली, दुरुस्त करने में जुटा विभाग अपार्टमेंट में भी रही पानी की दिक्कत
बिजली नहीं होने की वजह से उन घरों में भी दिक्कत रही, जहां मोटर से पानी निकालने का इंतजाम है. शहर के विभिन्न अपार्टमेंट में भी पानी की दिक्कत बनी रही. मानगो में सुबह से ही जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को दूरदराज जाकर पानी का इंतजाम करना पड़ा. मानगो ब्रिज के पास स्थित टीएसआईयूएसएल के नल पर पानी भरने वालों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा, कई लोगों ने पानी खरीद कर काम चलाया. प्यूरीफाइड वाटर बेचने वालों के यहां भी भीड़ लगी रही.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-113-4-mm-of-rain-fell-on-saturday-320-mm-so-far-in-august/">जमशेदपुर:
शनिवार को हुई 113.4 एमएम बारिश, अगस्त में अब तक 320 एमएम [wpse_comments_template]
Leave a Comment