Jamshedpur : मानगो में एक युवती से मोबाइल छिनतई कर भाग रहे बदमाश को वहां के लोगों ने खदेड़कर धर दबोचा और उसकी पिटाई करने के बाद मानगो पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. घटना मानगो गुरुद्वारा रोड की रहने वाले संतोषी पाल के साथ घटी थी. घटना के समय वह मानगो मुंशी मुहल्ला मनान गली से रात के 8.30 बजे गुजर रही थी. तभी एक बदमाश पीछे से आया था और मोबाइल छिनतई कर भाग रहा था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी में पुराने विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक गंभीर
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मानगो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी थी. इस दौरान आरोपी को पुलिस ने मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने खुद को मानगो थाना क्षेत्र के आजादबस्ती रोड नंबर एक का रहने वाला मो. सरफराज अली उर्फ मो. अमन बताया. घटना के संबंध में मानगो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोबाइल छिनतई करने का एक मामला दर्ज करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मानगो और उलीडीह से तीन बार पहले भी गया था जेल
आरोपी के बारे में मानगो पुलिस का कहना है कि वह पहली बार 21 दिसंबर 2017 को चोरी के एक मामले में मागो थाने से ही जेल गया था. इसी तरह से 12 अगस्त 2018 को भी चोरी के मामले में जेल गया था. उलीडीह थाने से वह 16 गस्त 2019 को चोरी के मामले में जेल गया था. इस बार पुलिस ने उसे चौथी बार मोबाइल छिनतई के मामले में जेल भेजा है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : अमन सिंह ने कहा- डॉ. समीर को नहीं दी धमकी, उन्हें जानता तक नहीं
Leave a Reply