कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मानगो शंकोसाई रोड नंबर 1 दुर्गा मंदिर के समीप संजीवनी पथ में बिजली का तार बांस के खंभे सहारे लोगों के घर तक पहुंचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया की कई बार विभाग के अधिकारियों को बस्तीवासियों नेे हस्ताक्षर युक्त दिया है, लेकिन आज तक सीमेंट पोल नहीं लगाया गया. जहां बांस के खंभे गड़े हुए हैं वहां जलजमाव हो जाने के कारण बिजली का झटका लोगों को लगता रहता है. बांस सड़ जाने से तार नीचे लटक गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/health-departments-suggestion-on-corona-impose-night-curfew-till-january-15-close-religious-places-restaurants-parks/">कोरोनापर स्वास्थ्य विभाग का सुझावः 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाएं, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, पार्क करें बंद
सीमेंट का पोल नहीं लगने पर आंदोलन करने की चेतावनी
इस संबंध में आज रविवार को स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए जल्द सीमेंट का पोल नहीं लगने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. विभाग के सहायक अभियंता ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सीमेंट के पोल लगा दिए जाएंगे. गौरतलब है की 2021 में बिजली विभाग कि लापरवाही के कारण बालीगुमा के निकट एक तलाब में नहाने के क्रम तीन युवकों की मौत अचानक तालाब में बिजली के तार टूट के गिर जाने हो गई थी. वहीं सांसद की अध्यक्षता में मार्च 2021 में बिजली विभाग के महाप्रबंधक के कार्यालय में हुई बैठक में जिले में जर्जर बिजली के तारों एवं बांस के पोल को अविलंब बदलने का निर्देश सांसद द्वारा दिया गया था. लेकिन विभाग द्वारा 9 माह बीतने के बाद भी अब तक कोई कारवाई नहीं की गई. मौके में मुख्य रूप से राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, सावित्री देवी, दीनानाथ शर्मा, शंकर कालिंदी, भद्रक गोराई, संजीत कुमार पंडित ,नीलम देवी,रेखा गुप्ता, पीके पांडे, राम सिंह कुशवाहा एवं मनोज ओझा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-decomposed-body-of-a-woman-was-found-in-a-railway-goods-train-carrying-iron-ore-from-sail-mines-to-bokaro/">किरीबुरु: सेल की खदान से लौह अयस्क लेकर बोकारो गई रेलवे की मालगाड़ी में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला [wpse_comments_template]

Leave a Comment