Search

जमशेदपुर: जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा: डॉक्टर महालिक

Jamshedpur : विश्व में जलसंकट गहराता जा रहा है. हमें जलसंरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपने जीवनचर्या में भी बदलाव करने की जरूरत है. जिस प्रकार भूगर्भ जल का दोहन किया जा रहा है, वह खतरनाक है. उक्‍त विचार जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने व्‍यक्‍त किए. वह बतौर मुख्‍य अतिथि कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा मंगलवार को जल है तो कल है विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-shubham-raj-became-the-president-of-akhil-bharatiya-vidyarthi-parishad-jamshedpur-workers-college-unit/">जमशेदपुर:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई के अध्यक्ष बने शुभम राज

संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे

डॉक्टर महालिक ने भूगोल विभाग के प्रोफेसर को बधाई देते हुए कहा कि विश्व जल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता के लिये संगोष्ठी का आयोजन इस दिवस की प्रासंगिकता को दर्शाता है. संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर रक्तदान भी आयोजन किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पुष्पा लिंडा एवं अरविंद प्रसाद भी उपस्थित थे.

रक्तदान करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

[caption id="attachment_272697" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/22mjsr13a.jpg"

alt="" width="600" height="268" /> छात्र छात्राओं को सम्मानित करते डॉक्टर पुष्पा लिंडा एवं अरविंद प्रसाद.[/caption] डॉक्टर पुष्पा लिंडा एवं अरविंद प्रसाद ने ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. संगोष्ठी के रुपरेखा विभागाध्यक्ष शारदा शरण पांडे ने तैयार की थी. धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक भावेश कुमार ने किया. इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के डॉ. वाजदा व  डॉ. संगीता सहित अन्‍य छात्र छात्राएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: हजारीबाग">https://lagatar.in/hundreds-of-ram-devotees-attended-the-procession-in-hazaribagh-there-was-tight-security-at-the-intersections/">हजारीबाग

में निकली शोभायात्रा, सैकड़ों रामभक्त हुए शामिल, चौक-चौराहों पर थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp