Jamshedpur (Mujtab Haider Rizvi) : टेल्को के बारीनगर के लोग मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचे. यहां डीसी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वाली नेता नुपूर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में बारी नगर के असगर अली, सुहेल अहमद, रिजवान उल्ला, जिया उल्लाह कादरी, अली रजा, मौलाना अशरफ उल्लाह फैजी आदि शामिल थे. असगर अली ने बताया कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी से मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें : एचईसी">https://lagatar.in/june-28-strike-postponed-in-hec-negotiations-were-held-in-the-presence-of-labor-commissioner/">एचईसी
में 28 जून की हड़ताल टली, श्रमायुक्त की मौजूदगी में हुई समझौता वार्ता [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : बारीनगर के लोगों ने डीसी को ज्ञापन सौंप की नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग

Leave a Comment