Jamshedpur (Anand Mishra) : छोटा गोविंदपुर एवं आसपास के लोग वायु एवं जल प्रदूषण से बेहाल हैं. इसकी वजह स्थानीय टाटा पावर की चिमनियों से निकलने वाला डस्ट और फ्लाई ऐश बताया जाता है. इस वजह से गोविंदपुर एवं आसपास के क्षेत्र में वायु एवं जल प्रदूषण हो रहा है. स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने बताया है कि इन दिनों कंपनी की चिमनियों से अचानक ज्यादा डस्ट निकलने लगा है. बीती शाम 6 से लेकर 8 बजे तक बहुत ज्यादा डस्ट निकलता रहा. इस वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी. साथ ही सड़क में विजिबिलिटी भी एकदम कम हो गई थी. बीती शाम अचानक बहुत से लोगों ने मोबाइल फोन और वीडियो भेज कर यह जानकारी दी कि एक स्थानीय कंपनी की चिमनियां डस्ट उगल रही हैं, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इसे भी पढ़ें : सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-again-attacked-dhullu-said-he-bought-land-worth-rs-2-06-crore-in-the-name-of-his-son/">सरयू
राय ने फिर ढुल्लू पर बोला हमला, कहा- बेटे के नाम पर खरीदी 2.06 करोड़ की जमीन उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व भी ऐसा हुआ था. कंपनी की ओर से क्षेत्र में जगह-जगह फ्लाई ऐश फेका जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण के साथ ही जल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं. कई बार इसकी शिकायत ऊपर स्तर तक भी की जा चुकी है, बावजूद कोई सटीक निदान नहीं हो पा रहा है. पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से उपयुक्त से एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की मांग की गई थी. यदि इस समस्या का समुचित समाधान नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव के बाद अब गोविंदपुर की जनता आंदोलन की योजना बना रही है. इस संबंध में कंपनी के संबंधित अधिकारी से फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसे भी पढ़ें : CBSE">https://lagatar.in/cbse-budding-writers-will-learn-the-tricks-of-writing-students-can-get-their-self-written-stories-published/">CBSE
: उभरते लेखक सीखेंगे लेखन के गुर, स्वरचित कहानी प्रकाशित करवा सकते हैं छात्र [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : वायु प्रदूषण से गोविंदपुर की जनता बेहाल, लोस चुनाव बाद आंदोलन की तैयारी

Leave a Comment