Search

जमशेदपुर : हो समाज के लोगों ने दी दिवंगत प्रोफेसर नारायण सुंडी को श्रद्धांजलि

Jamshedpur : बिरसानगर के आदिवासी हो समाज कल्याण समिति भवन में गुरुवार को दिवंगत प्रोफेसर नारायण सुंडी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. हो भाषा के नायक दिवंगत नारायण सुंडी का सोमवार को तमोलिया स्थित ब्रम्हांनन्द अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था. सोमनाथ बानरा ने बताया कि स्वर्गीय प्रोफेसर नारायण सुंडी आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यसमिति के सदस्य थे. झारखंड में राजभाषा के रूप में आदिवासी ‘हो’ भाषा को द्वितीय राजभाषा के रूप में स्थापित करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान था.

प्रोफेसर नारायण सुंडी के निधन से हो समाज को अपूर्णीय क्षति हुई

प्रोफेसर नारायण सुंडी एलबीएसएम कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्कालीन विभागाध्यक्ष एवं कोल्हान विश्वविद्यालय में वित्तीय अधिकारी रहे थे. इनके निधन से हो समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. श्रद्धांजलि सभा में हो समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमनाथ बानरा, आदिवासी हो महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष जयपाल सिरका, सचिव संतोष कुमार पूर्ति, दीपक बारी, परगना बारी, दीपक बिरूली, रामलाल जोंको, बबलू बोयपाय, रोशन बारी, घनश्याम बारी, ज्ञान सिंह बांदिया, प्रियंका सिरका, रामलाल समद और अन्य महिला पुरूष उपस्थिति थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp