जमशेदपुर : हो समाज के लोगों ने दी दिवंगत प्रोफेसर नारायण सुंडी को श्रद्धांजलि
Jamshedpur : बिरसानगर के आदिवासी हो समाज कल्याण समिति भवन में गुरुवार को दिवंगत प्रोफेसर नारायण सुंडी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. हो भाषा के नायक दिवंगत नारायण सुंडी का सोमवार को तमोलिया स्थित ब्रम्हांनन्द अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था. सोमनाथ बानरा ने बताया कि स्वर्गीय प्रोफेसर नारायण सुंडी आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यसमिति के सदस्य थे. झारखंड में राजभाषा के रूप में आदिवासी ‘हो’ भाषा को द्वितीय राजभाषा के रूप में स्थापित करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान था.

Leave a Comment