alt="" width="600" height="330" /> शहर में विभिन्न स्थानों पर नमाज़ अदा करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-eid-ul-fitr-celebrated-with-pomp-hugged-and-congratulated-each-other/">चक्रधरपुर:
धूमधाम से मना ईद-उल-फितर, गले मिल एक दूसरे को दी बधाई
लोगों ने देर रात की खरीदारी
ईद पर्व के अवसर पर बच्चों में ईदी को लेकर काफी उत्साह दिखा. नए कपड़े में सज-धज कर बच्चों ने बड़े-बुजुर्गों को ईद की मुबारकबाद देने के साथ, उनसे ईदी की मांग भी की. मालूम हो कि ईद त्योहार में बड़े-बुजुर्गों के तरफ से बच्चों को ईद मुबारकबाद के साथ ईदी देने का भी रस्म है. वहीं, ईद की घोषणा के साथ लोगों में गजब का उत्साह दिखा. बाजार में ईद की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों द्वारा देर रात तक खरीदारी की गई. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा ईद के मद्देनजर विधि व्यवस्था के लिए सोमवार से चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी, जिससे लोग को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-22-seats-of-headman-in-bagodar-block-12-reserved-for-women/">गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में मुखिया की 22 सीटें, 12 महिलाओं के लिए आरक्षित
ईद में महत्वपूर्ण होती है मीठी सेवइयां
ईद का त्योहार बिना मीठी सेवइयों के अधूरा सा लगता है. ईद के त्योहार में लोगों के घरों में चाहे कितने भी व्यंजन बने हो लेकिन सेवइयां जरूर बनती है. लोगों का ऐसा मानना है की बिना सेवइयों के ईद की मिठास कम हो जाती है. इसलिये इस अवसर पर लोगों के घरों में कई प्रकार से सेवइयां बनाई जाती है. बाजार में भी ईद के मौके पर ही कई प्रकार की सेवइयां मिलती है, जो खास तौर पर ईद के लिए ही उपलब्ध होती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-boyfriend-escaped-from-police-station-leaving-girlfriend-in-sitaramdera/">जमशेदपुर: सीतारामडेरा में प्रेमिका को छोड़ थाने से फरार हो गया प्रेमी [wpse_comments_template]

Leave a Comment