Search

जमशेदपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट से लोग परेशान, ईई एवं एसडीओ से सुधार के लिये मिला प्रतिनधिमंडल

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली फिर शुरू हो गई है. बार-बार बिजली कटने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं. खासकर परीक्षार्थी, बुजुर्ग, बीमार एवं कामकाजी लोग पर्याप्त नींद नहीं पूरा कर पा रहे हैं. इन समस्याओं को लेकर बुधवार को सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गदड़ा के ग्राम प्रधान सुखलाल हेम्ब्रम के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ से मिला. इसे भी पढ़ें: BIG">https://lagatar.in/jharkhand-news-big-breaking-terrorists-sleeper-cell-carried-out-lohardaga-violence-lagatar/">BIG

BREAKING: आतंकियों के स्लीपर सेल ने दिया लोहरदगा हिंसा को अंजाम !

कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ को बताई परेशानी

प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि परसुडीह, बामनगोडा, सोपोडेरा, टूपुदांग, गदडा, राहड़गोडा, सरजामदा आदि क्षेत्रों के बिजली काटने से आम ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों अधिकारियों को बताया गया कि अभी जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा ली जा रही है. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इसी तरह बुजुर्ग एवं बीमार लोगों को गर्मी में बिजली कटने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर कामकाजी लोगों को जो स्थानीय कंपनियों में काम करते हैं, उन्हें ड्यूटी के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली वितरण व्यवस्था में जल्द होगा सुधार

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल करनडीह के कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बिजली की आपूर्ति कम होने के कारण लोड सेडिंग करना पड़ता है. लेकिन गर्मी को देखते हुए इसमें सुधार किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में गदड़ा ग्राम के ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, जेना जामुदा, भूपति सरदार,छोटे सरदार आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-cloudy-sky-over-jamshedpur-due-to-trough-run/">मौसम

अपडेट: ट्रफ रन के कारण जमशेदपुर के आसमान में बादल छाए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp