BREAKING: आतंकियों के स्लीपर सेल ने दिया लोहरदगा हिंसा को अंजाम !
कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ को बताई परेशानी
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि परसुडीह, बामनगोडा, सोपोडेरा, टूपुदांग, गदडा, राहड़गोडा, सरजामदा आदि क्षेत्रों के बिजली काटने से आम ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों अधिकारियों को बताया गया कि अभी जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा ली जा रही है. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इसी तरह बुजुर्ग एवं बीमार लोगों को गर्मी में बिजली कटने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर कामकाजी लोगों को जो स्थानीय कंपनियों में काम करते हैं, उन्हें ड्यूटी के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.बिजली वितरण व्यवस्था में जल्द होगा सुधार
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल करनडीह के कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बिजली की आपूर्ति कम होने के कारण लोड सेडिंग करना पड़ता है. लेकिन गर्मी को देखते हुए इसमें सुधार किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में गदड़ा ग्राम के ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, जेना जामुदा, भूपति सरदार,छोटे सरदार आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-cloudy-sky-over-jamshedpur-due-to-trough-run/">मौसमअपडेट: ट्रफ रन के कारण जमशेदपुर के आसमान में बादल छाए [wpse_comments_template]

Leave a Comment