मरीज की मृत्यु केस: कोर्ट ने स्वीकार की याचिका,26 को सुनवाई, घटना स्थल का CCTV फुटेज सुरक्षित करने की मांग
23 तक चलेगी क्लिनिकल परीक्षा
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन सिंह ने बताया कि एनएमसी की गाइड-लाइन के तहत परीक्षाएं हो रही हैं. परीक्षा में विभिन्न विभागों (मेडिसीन, अर्थो, सर्जरी, गायनिक एवं पीडिया) के 104 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसके लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज के संबंधित विभागों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की निगरानी के लिये देश के अलग-अलग राज्यों के दो-दो एक्सटर्नल एक्जामिनर एवं दो-दो एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्नल एक्जामिनर लगाए गए हैं. 23 जुलाई तक परीक्षाएं चलेंगी. इससे पहले सभी छात्रों की थ्योरी की परीक्षा मेडिकल कॉलेज में ली गई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-goats-died-after-being-fed-poison-in-kavradih-village-of-potka/">जमशेदपुर:पोटका के कावराडीह गांव में जहर खिलाए जाने से तीन बकरियों की मौत
ईएनटी में मिली पीजी की मान्यता
डॉ. केएन सिंह ने बताया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से हाल ही में ईएनटी में पीजी की पढ़ाई के लिये तीन सीटों की मंजूरी दी गई है. इससे पहले मेडिसीन, अर्थो, सर्जरी, गायनिक, पीडिया में मंजूरी मिली थी. अब लगभग सभी विभागों में पीजी (एमएस) की पढ़ाई हो सकेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-brother-in-law-arrested-in-murder-of-female-constable-mother-and-daughter/">जमशेदपुर:महिला सिपाही, मां व बेटी की हत्या में देवर गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment