Search

जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से 100 सीटों पर हो सकेगा स्थायी नामांकन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर अब स्थायी रूप से नामांकन हो सकेगा. उम्मीद है अगले सत्र से एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) इसकी मान्यता प्रदान कर दे. जब से एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई तब से एमसीआई (अब एनएमसी) की ओर से 50 सीटों पर नामांकन की मंजूरी दी गई. हालांकि विगत कुछ वर्षों से 50 अतिरिक्त सीटों पर नामांकन की मंजूरी ली जाती रही है. लेकिन इस बार एनएमसी की सभी शर्तों के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है. साथ ही उक्त परीक्षा की एनएमसी खुद वर्चुअल तरीके से मोनिटरिंग कर रही है. इसे भी पढ़ें : RINPAS">https://lagatar.in/rinpas-patient-death-case-court-accepts-petition-hearing-26th-seeking-secure-cctv-footage-incident-site/">RINPAS

मरीज की मृत्यु केस: कोर्ट ने स्वीकार की याचिका,26 को सुनवाई, घटना स्थल का CCTV फुटेज सुरक्षित करने की मांग

23 तक चलेगी क्लिनिकल परीक्षा

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन सिंह ने बताया कि एनएमसी की गाइड-लाइन के तहत परीक्षाएं हो रही हैं. परीक्षा में विभिन्न विभागों (मेडिसीन, अर्थो, सर्जरी, गायनिक एवं पीडिया) के 104 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसके लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज के संबंधित विभागों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की निगरानी के लिये देश के अलग-अलग राज्यों के दो-दो एक्सटर्नल एक्जामिनर एवं दो-दो एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्नल एक्जामिनर लगाए गए हैं. 23 जुलाई तक परीक्षाएं चलेंगी. इससे पहले सभी छात्रों की थ्योरी की परीक्षा मेडिकल कॉलेज में ली गई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-goats-died-after-being-fed-poison-in-kavradih-village-of-potka/">जमशेदपुर:

पोटका के कावराडीह गांव में जहर खिलाए जाने से तीन बकरियों की मौत

ईएनटी में मिली पीजी की मान्यता

डॉ. केएन सिंह ने बताया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से हाल ही में ईएनटी में पीजी की पढ़ाई के लिये तीन सीटों की मंजूरी दी गई है. इससे पहले मेडिसीन, अर्थो, सर्जरी, गायनिक, पीडिया में मंजूरी मिली थी. अब लगभग सभी विभागों में पीजी (एमएस) की पढ़ाई हो सकेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-brother-in-law-arrested-in-murder-of-female-constable-mother-and-daughter/">जमशेदपुर:

महिला सिपाही, मां व बेटी की हत्या में देवर गिरफ्तार
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp