Search

जमशेदपुर: रजिस्‍ट्रेशन के बावजूद नहीं मिली पीजी मास कॉम के छात्रों को डिग्री

Raj Laxmi Jamshedpur: कोल्हान यूर्निवसिटी के पांचवे दीक्षांत समारोह में रजिस्‍ट्रेशन के बाद भी मास कॉम पीजी के छात्रों को डिग्री नहीं दी गई. छात्रों ने बताया कि डिग्री के लिये पहले से ही 500 रुपये का शुल्क देते हुए सभी ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था. डिग्री लेने के लिये आज छात्र करीम सिटी कॉलेज भी पहुंचे लेकिन उन्हें डिग्री नहीं दी गई. मास कॉम के सत्र 2017-19 और 2018-20 के दो-दो छात्रों ने डिग्री के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाया था. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-8apr-police-alert-for-ram-navami-hc-notice-to-government-in-mining-lease/">शाम

की न्यूज डायरी।।8APR।। रामनवमी के लिए पुलिस अलर्ट। माइनिंग लीज में सरकार को HC की नोटिस। 10 अप्रैल से 18+ को बूस्टर डोज। झारखंड खादी बोर्ड में चरम पर नेपोटिज्म। कांग्रेस नेता केवी थॉमस के बागी तेवर।बिहार के अलावा कई वीडियो।।

डिग्री नहीं देनी थी तो आईकार्ड कैसे जारी कर दिया

सत्र 2018-20 के छात्र अंकित कुमार ने कहा कि हमने दीक्षांत समारोह के लिये रजिस्‍ट्रेशन करवाया था. लेकिन हमें यहां आकर पता चलता है कि मास कॉम के पीजी के छात्रों के लिये डिग्री आई ही नहीं हैं. अगर हमें डिग्री नहीं देनी थी तो रजिस्‍ट्रेशन ही क्यों करवाया और आईकार्ड कैसे जारी कर दिया.

कॉलेज प्रबंधन ने कहा, यूर्निवसिटी से डिग्री आते ही छात्रों को दी जाएगी

पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यूर्निवसिटी की तरफ से अब तक इनकी डिग्री नहीं आई है. इसलिये आज के कार्यक्रम में छात्रों को डिग्री नहीं दी गई. डिग्री आते साथ ही कॉलेज में छात्रों को दे दी जाएगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-hanumans-bulldozer-will-resonate-in-ramnavmi-mahant-vidyanand-saraswati-launches-video-album/">जमशेदपुर:

रामनवमी में गूंजेगा ‘हनुमान के बुलडोजर’, महंत विद्यानंद सरस्वती ने ने लांच किया वीडियो एलबम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp