Search

जमशेदपुर : दवा खरीद रहे व्यक्ति से पाकेटमारी, पुलिस से शिकायत

Jamshedpur (Rohit Kumar) : मानगो चौक स्थित एक मेडिकल में दवा खरीद रहे जाकिरनगर कपाली रोड निवासी मजीउल्लाह का पर्स बदमाशों ने उड़ा लिया. इस संबंध में मजीउल्लाह ने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मजीउल्लाह ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार देर शाम दवा खरीदने के लिए मानगो चौक स्थित एक मेडिकल दुकान में रुका था. उसने दवा खरीद ली थी. जब पैसे देने के लिए पर्स निकला तो पर्स गायब था. पीड़ित के के अनुसार पर्स में 10 हजार रुपये और जरूरी कागजात थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-anc-mla-inaugurated-kudlibari-anganwadi-center/">चक्रधरपुर

: कुदलीबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में एएनसी का विधायक ने किया उद्घाटन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp