Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह पड़ा कूड़े एवं कचरे का अंबार निगम प्रशासन के स्वच्छता पखवाड़ा को मुंह चिढ़ा रहा है. कचरे के कारण लोगों को आना-जाना नाक-मुंह बंद करना पड़ता है. इस दयनीय स्थिति से भाजपा नेता विकास सिंह ने जिले के उपायुक्त को अवगत कराया. अलग-अलग मुहल्लों के चौक-चौराहे एवं सड़कों के किनारे जमा कचरे की तस्वीर खींचकर उन्होंने डीसी को भेजकर स्वच्छता पखवाड़ा की पोल खोली. साथ ही इसके लिए दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की. विकास सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन होना है. इससे पहले से अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है. लेकिन वह केवल दिखावे के लिए हो रही हैं. स्वच्छता पखवाड़ा की हकीकत जांचने के लिए उन्होंने कई मुहल्लों का दौरा किया. जहां पाया कि जगहृ-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : अनियंत्रित मधुमेह के कारण लोग गंवा रहे हैं अपने पैर – डॉ सेनगुप्ता
भाजपा नेता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने चहेतों को निगम की साफ-सफाई का काम दे दिया है. जिसके कारण निगम प्रशासन उन लोगों पर सख्ती नहीं बरत रहा है. जिसके कारण नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है. नाजायज फायदा उठाकर ठेकेदार बने कार्यकर्ता मोटी रकम कमाने में व्यस्त हैं और पूरा मानगो गंदगी से त्राहिमाम कर रहा है. विकास सिंह ने कालिकानगर, आस्था स्पेस सेंटर, शंकोसाई महेंद्र मैरेज हॉल, शंकोसाई रोड नंबर 3 एवं 4, ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य जगहों पर जमा कचरे का फोटो खींचकर उपायुक्त को भेजकर इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के छात्रों द्वारा चलाया गया स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान
[wpse_comments_template]