Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में महिला कर्मचारियों के लिए पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया गया. टॉयलेट का उद्घाटन महिला संगठन सर्वो की सविता, रश्मि और पंकज ने संयुक्त रूप से की. इस पिंक टॉयलेट के खुलने से महिला कर्मचारियों को सहूलियत होगी. टाटानगर स्टेशन में महिला रेल कर्मचारियों को आपात स्थिति में काफी दिक्कत होती थी. इसी को लेकर वाणिज्य विभाग ने पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया. उद्घाटन समारोह में स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार, सीसीआई अंजनी राय, संतोष प्रसाद, रेलवे डॉक्टर टोपनो एवं पॉली, वाणिज्य उपाधीक्षक एके लेंका, अर्पिता व पिंकी, कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार समेत अन्य रेल कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-minister-of-agriculture-animal-husbandry-and-cooperation-reached-chaibasa-public-put-forward-the-problems-of-the-area-in-the-public-hearing/">चाईबासा
: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री पहुंचे चाईबासा, जनसुनवाई में जनता ने रखी क्षेत्र की समस्याएं [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन में खुला महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट

Leave a Comment