Search

जमशेदपुर: बर्मामाइंस में पाइप लोडेड 407 ट्रक की लूट, दो पर नामजद प्राथमिकी

Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के एचएसएम गेट के पास पाइप लोडेड एक 407 ट्रक की लूट का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की शाम 6 से साढ़े 6 बजे के बीच की है. घटना के संबंध में हजारीबाग चौपारण थाना क्षेत्र के बेला के रहने वाले प्रमोद महतो ने बर्मामाइंस थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी शुभम, महेश व एक अज्ञात को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-people-caught-the-miscreant-running-away-after-snatching-mobile/">जमशेदपुर:

मोबाइल छिनतई कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा

407 में लोड था लोहे का स्क्रैप

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि चालक प्रमोद महतो स्क्रैप का लोहे का पाइप लोड करके एचएसएम गेट बर्मामाइंस से गुजर रहा था. तभी तीनों बदमाशों ने भय दिखाकर गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद मारपीट कर चालक को ट्रक से नीचे उतार दिया और वे ट्रक को लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इस बीच फुटेज में ट्रक को लेकर भागते हुये भी देखा गया. पुलिस ट्रक की बरामदगी के लिये छापेमारी भी कर रही है. मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fight-between-neighbors-in-old-dispute-in-golmuri-one-serious/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में पुराने विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp