Jamshedpur (Ashok Kumar) : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी राव कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर तोपु गोप पर पिस्टल चमकाने और जानलेवा हमला करने का एक मामला हदुलबनी डुंगरी टोला के रहने वाले भीम गागराई ने परसुडीह थाने में दर्ज कराया है. मामले में भीम का कहना है कि वे दुकान से कुछ सामान लाने के लिये जा रहे थे, तभी आरोपी तोपु गोप और गोविंदा सरदार ने शाम 7.30 बजे उन्हें रास्ते में घेर लिया था. इस बीच तोपु ने पिस्टल निकालकर चमकाया. नीकेश सिंह और गोविंदा ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-attacked-with-chapad-for-opposing-cock-theft/">जमशेदपुर
: मुर्गा चोरी का विरोध करने पर चापड़ से हमला सदर अस्पताल में कराया इलाज
भीम गागराई का कहना है कि घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्होंने अपना इलाज सदर अस्पताल में कराया. ठीक होने के बाद 19 अगस्त को उन्होंने थाने में जाकर घटना की लिखित शिकायत की है. इधर घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में कितनी सच्चाई है इसकी जांच की जा रही है. लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chen-and-money-snatched-by-entering-gym-in-jugsalai/">जमशेदपुर
: जुगसलाई में जिम में घुसकर चेन व रुपये की छिनतई [wpse_comments_template]
Leave a Comment