Jamshedpur : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में इपीट्रोनिक कंपनी की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग के कुमार आशीष को ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर के पद के लिए 5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. आशीष आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में 2018-2021 के कंप्यूटर इंजीनीरिंग का छात्र है. आशीष की इस उपलब्धि पर संस्थान गौरवान्वित है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-fire-broke-out-in-a-straw-laden-pickup-van-due-to-electric-wire-snapping/">चांडिल
: पुआल लदे पिकअप वैन में बिजली का तार सटने से आग लगी इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह और नेहा ने सहयोग किया. कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा, तकनीकी क्षमता और ग्रुप डिस्कशन के बाद आशीष को चुना गया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने भी आशीष को उसकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं. अयान भट्टाचार्य, पंकज कुमार गुप्ता, रमेश राय के साथ उप-प्रबंधक प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी आशीष को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : एनटीटीएफ के कुमार आशीष का इपीट्रोनिक कंपनी में प्लेसमेंट

Leave a Comment