Search

जमशेदपुर : रंभा कॉलेज में किया गया पौधारोपण

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : रंभा कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज प्रबंधन एवं रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त रुप से पौधारोपण किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आम, शीशम, सागवान, जामुन, गुलमोहर, कटहल, नीम इत्यादि के कुल चालीस पौधे लगाए गए. पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बाड़े का भी इंतजाम किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन राम बचन ने कहा कि पृथ्वी की हरियाली को बचाए रखना आज हम सब के लिए एक आवश्यक कर्तव्य बन गया है. इस दिशा में कॉलेज प्रबंधन और रोटरी क्लब जमशेदपुर की ओर से किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-07-at-6.07-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> रंभा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर ने कहा कि महाविद्यालय प्रकृति की गोद में बसा है. वृक्षारोपण कार्य के द्वारा विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना आज के समय की मांग है. रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट मीना बागली ने कहा कि उनकी संस्था शैक्षणिक संस्थानों के साथ जुड़ कर सदैव सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के लिए तत्पर रहेगी. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-security-system-of-the-city-will-remain-tight-on-bakrid-one-and-a-half-thousand-policemen-will-be-deployed/">जमशेदपुर:

बकरीद पर चाक चौबंद रहेगी शहर की सुरक्षा व्यवस्था, डेढ़ हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
इस कार्यक्रम में रंभा देवी, सचिव गौरव कुमार बचन, रोटरी क्लब जमशेदपुर की एमीडेंट पास्ट प्रेसिडेंट मोनीदीपा दंडपात, क्लब ट्रेनर पृथा, न्यूट्रीशन एंड हेल्थ डायरेक्टर सीमा झा, टीचर सीमा कुमार, जाह्नवी जी, विवेक बचन, डॉ. संतोष कुमार यादव, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश, असिस्टेंट प्रोफेसर अमृता सुरेन, असिस्टेंट प्रोफेसर जय श्री पांडा, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन लता, असिस्टेंट प्रोफेसर गंगा भोला, असिस्टेंट प्रोफेसर बबीता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि लुगून, असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर सूरज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गागराई, कार्यालय सहायक राधे कुमार, सिद्धार्थ चटर्जी, अर्जुन और सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp